टीबी वाले बाबा जी और श्रीमति जी


रोज रोज अखबारों में ग्रहबाधा दूर करने वाले ज्योतिषियों का विज्ञापन पढ कर और अनेकों चैनलों से प्रोफेशनल बाबाओं के कमर्शियल इमोशनल अत्याचार को सहती हुयी श्रीमति जी आज कल अपने भाग्यफल को जानने में व्यस्त है। टी बी वाले बाबाओं की इतनी जबरजस्त फैन है कि दिन का सारा क्रियाकलाप बाबाओं द्वरा दिये गये फलादेश के आधार पर निर्धारित करती है। ऐसा कहा जा सकता है कि इनका दैनिक प्रोजेक्ट ज्योतिषि के आधार पर डाउन लोड किया जाता है। सुबह उठकर सारे चैनल के ज्योतिषियों के श्रीमुख से अपनी राशि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुनती है। तब कही जाकर दिन भर क्या करना है क्या नही करना है तय हो पाता है।
      पिछले दिनों आचार्य जी ने बता दिया कि आज शनि बक्री है दघर्टना घट सकती है। श्रीमति जी इतना डर गयी जैसे तालिबान इन्हीं पर परमाणु हमला करने जारहा हो। हर दुर्घटना बाहुल्य सम्भावनाओं का फंूक फूंक कर निरक्षण किया और पुरे घर आंगन को पोंछ पोंछ कर हेलमेट लगाकर कदम रखती रही। हेलमेट इसलिये की कहीं छत का पंखा न गिर जाये। लेकिन न सावधानी हटी न दुर्घटना घटी। शर्मा जी ने राशि बांचते हुये बताया कि आज ’’क्रोध पर नियन्त्रण रखें’’ बस हमारी खुशियों का ठिकाना न रहा। बच्चे भी अति प्रसन्न की मम्मी आज ’’नो डेन्जर मोड’’ में है। ज्योतिषियों द्वारा बतायें गये पति को वश में करने वाले सारे उपायों पर इनकी गहरी आस्था है। चाय में न जाने कितने ताबीज डाल कर पिला चुकीं है। मैं भी टी बैग समझकर पीता रहा हॅूु। एक दिन त्रिकालदर्शी बाबा ने सुना दिया कि सावधान ’’पति का पर स्त्री के साथ सहभागिता बढ सकती है’’। तब से श्रीमति जी मायके नही जा रही है और मैं कन्फयूज हॅूं कि यह फल तो घटने से रहा। कई बार धूप सेंकने के बहाने छत पर जाकर अलग बगल ताक झाक कर चुका हॅू। हमेशा की तरह असफलता ही हाथ लगी। भाष्कराचार्य जी के अनुसार काले कुत्ते को पारले जी बिस्कुट खिलाने से लक्ष्मी जी स्थाई रूप से विष्एाु जी को छोडकर हमारे घर पर परमानेन्ट निवास करने लगेगी। इस चक्कर में काले कुत्ते को पारले जी खाते हुये देखकर मुहल्ले के कई दबंग टाईप के लाल कुत्ते श्रीमति जी को काट चुकें है। उसके बाद से चाय के साथ पारले जी मुझे मिलने लगी है। गोधूलि बेला में दीया जलाते हुयें कई साडी जला चुकीं है। कपिला गाय को घास खिलाने की चक्कर में   दो तीन किलो मीटर का चक्कर लगा लेती है। अब इन्हें कौन समझाये की इन बाबाओं में भाग्य बताने की इतनी क्षमता होती तो ये सबसे पहले अपना भग्य जानते। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें