बेईमान बादलों की बेवफाई से कुनमुनाती हुयी बीबी ने पति को लक्ष्य करके कुछ हर्षित स्वर में रोमान्टिक होते हुए कहा - कितना अच्छा होता र्डािर्लंग तुम जो होते क्रिकेटर। कितना सुविधा सम्पन्न है क्रिकेट का खेल, इसको खेलने वाला, आम आदमी से लेकर खास तक को डाइरेक्ट प्रभावित करता है। जितो या हारो टीबी पर हर कोने से तुम्हारा चेहरा दिखाया जाता। लाश की पोस्टमार्टम की तरह तुम्हारे खेलने का घन्टों पोस्टमार्टम होता। और कही मैच जिताउ क्रिकेटर हो जाते तो भगवान का दर्जा जनता बिन मांगे देदेती और सरकार भारत रत्न। फिर तुम्हारी बीबी से लेकर नौकर सब के सब सेलीब्रेटी हो जाते , लम्बा इन्टरव्यू दिखाया जाता। पता नही क्या सोच कर कलम घिस्सू हो गये। प्रिये तुम भी यदि क्रिकेट खिलाडी होते तो, जैसे मुगलकालीन राजा चुन चुन कर खुबसुरत लडकियो को अपने हरम में रखते थे वैसे ही हिरों हिरोइने तुम्हें भी चुन कर अपनी टीम में रख लेते। प्राचीन नगर वधूओं की तरह तुम्हारी भी उॅची बोली लगती। तुम भी अच्छी किमत पर बिकते। फिर विज्ञापन और मैच फिक्सिंग से उपरी आमदनी के तौर पर काली कमाई होती सो अलग। डार्लिंग मिस्टर कूल की तरह गिरा हुआ तापमान और तेरा मनहुस चेहरा मैच हारने के बाद देश के कितना काम आता । तुझे कुछ भी पता नही है। तुझे उपर से दुखी होने की कोइ जरूरत ही नही पडती। तुम्हारे खराब शाॅट से मैच हार जाने पर पडोसी अपने अपने टीबी सेट तोडते तो मुझे कितना हार्दिक सन्तोष प्राप्त होता। अपने ब्लैक एण्ड वाईट टीबी की कम से कम इज्जत तो बची रह जाती। मैने देखा है इन्ही आॅखों से क्रिकेटरों के उच्चतम चरित्र को इसलिए भी मुझे अफसोस है कि तुम क्रिकेटर क्यों नही हुए। पुराने जमाने में अप्सराएॅं दो चार ठुमके लगाकर के तपस्या में लीन .ऋषियों महर्षियो के विकेट गिरा दिया करती थी। लेकिन आज क्रिकेट में अप्सराओं की तरह ही चीयर बालायें अल्पवस्त्रधारिणी और नृत्य कला में अत्यन्त निपुण होती है। पर क्या मजाल की कोई भी क्रिकेटर इनकी तरफ आॅख उठाकर भी देखे। गेन्दबाज हो या बल्लाबाज नयन हमेशा गेन्द पर लगे रहते है। क्रिकेटर रूपी तपस्वी पर चीयर गर्ल का कोई जादू नही चल पाता । उल्टे चौका छक्का मार मार के इन्हे कमर हिलाने पर मजबुर करते रहते है सच्चऱित्र क्रिकेटर। डार्लिंग तुम क्रिकेटर होते तो हमें कभी तुम्हारे चरित्र पर सन्देह करने का अवसर नही मिल पाता। सैनिक तीस आतंकवादी मार कर भी उतना सम्मान नही पाता जितना तुम तीन छक्के मार कर पा जाते। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें